संस्था के तरफ से पहले साल २००५ में ३३५ मूर्तियां बनाई गईं कुछ सालों तक ३००० मूर्तियां और अब हर साल ६००० से ७००० मूर्तियां बनाई जाती है। २०१७ में ६५०० श्रद्धावानों ने संस्था की इको फ्रेंडली गणेश मूर्तियों की पूजा की थी। भारत के अलावा ये यू यस , कनाडा , ऑस्ट्रलिया , न्यूज़ीलैंड ,साऊथ अफ्रीका ,श्री लंका एवं खाडी़ देशों के श्रद्धावानों ने भी इन मूर्तियों को अपने-अपने देशों में अपने-अपने घर ले जाकर श्रद्धापूर्वक उनका पूजन किया।
No comments:
Post a Comment